'हिंदी हैं हम' शब्द शृंखला में आज का शब्द है- कोटि, जिसका अर्थ है- धनुष का सिरा, उत्कृष्टता, करोड़, समूह। प्रस्तुत है सोहनलाल द्विवेदी की कविता- गड़ गई जिधर भी एक दृष्टिचल पड़े जिधर दो डग, मग में
चल पड़े कोटि पग उसी ओर ;
गड़ गई जिधर भी एक दृष्टि
गड़ गए कोटि दृग उसी ओर,जिसके शिर पर निज हाथ धरा
उसके शिर- रक्षक कोटि हाथ
जिस पर निज मस्तक झुका दिया
झुक गए उसी पर कोटि माथ ;हे कोटि चरण, हे कोटि बाहु
हे कोटि रूप, हे कोटि नाम !
तुम एक मूर्ति, प्रतिमूर्ति कोटि
हे कोटि मूर्ति, तुमको प्रणाम !युग बढ़ा तुम्हारी हँसी देख
युग हटा तुम्हारी भृकुटि देख,
तुम अचल मेखला बन भू की
खीचते काल पर अमिट रेख ;तुम बोल उठे युग बोल उठा
तुम मौन रहे, जग मौन बना,
कुछ कर्म तुम्हारे संचित कर
युगकर्म जगा, युगधर्म तना ;युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक
युग संचालक, हे युगाधार !
युग-निर्माता, युग-मूर्ति तुम्हें
युग युग तक युग का नमस्कार !दृढ़ चरण, सुदृढ़ करसंपुट से
तुम काल-चक्र की चाल रोक,
नित महाकाल की छाती पर
लिखते करुणा के पुण्य श्लोक !हे युग-द्रष्टा, हे युग सृष्टा,
पढ़ते कैसा यह मोक्ष मन्त्र ?
इस राजतंत्र के खण्डहर में
उगता अभिनव भारत स्वतन्त्र !
5 hours ago
(Tagstotranslate) Hindihainhum (T) Hindi Hain Hum (T) Hindi Bhasha (T) Hindi Apno Ki Bhasha Sapno Ki Bhasha (T) Koti (T) Sohanlal Dwivedi Kavita (T) Gai Jidhar BHI Ek Drishti (T) Hindi Hahnham (T) Today’s word (T) Hum (T) Hum (T) Hindi Language (T) Hindi Language Language (T) Koti (T) Koti (T) Sohanlal Dwivedi’s poems (T), where even a vision
Source link